Best Hindi Movies And Web Series 2024 : आजकल मौसम की बात करे तो कुछ ज्यादा ही ठंड बढ़ चुकी हैं ,जिसके वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलना कम पसंद के रहे हैं , और ऐसे में सिनेमाघर में जाकर Ac में बैठकर फिल्में देखना तो हो ही नहीं सकता ,और शायद कुछ ये भी वजह है के अभी के कुछ फिल्में अपनी कमाई करने में पीछे रह जा रही हैं | तो अगर आप भी ऐसे में अपने वीकेंड पर बाहर ना जाकर घर पर ही एंजॉय करना चाहते हैं तो ये 7 जबदस्त एक्शन से भरपूर फिल्मों और वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं ,जिसमे आपको एन्टरटेनमेंट के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा | ऐसे में मै आपको बताउंगी Best Hindi Movies And Web Series 2024 जो आपको जरूर पसंद आयेगी |
Best Hindi Movies And Web Series 2024
फिल्मों की बात करे तो लोग आजकल फिल्मों से ज्यादा OTT को ज्यादा देखना पसंद करते हैं , लोग अपने एन्टरटेनमेंट सबसे ज्यादा OTT का ही सहारा लेते हैं ,क्यूंकि इसको देखने के लिए हमें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती हैं ,Weekend के कड़कड़ाती ठंड की वजह से अगर आप बाहर कहीं नहीं जा पा रहे है तो …. बिना किसी सिनेमाघर में गये ही हम अपने आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर फिल्मों को या वेब सीरीज को फुल एन्टरटेनमेंट के साथ एंजॉय कर सकते हैं| इसका एक ये भी फायदा भी रहता हैं के हम जब भी चाहें तब किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को अपनी पसंद के मुताबिक जितनी बार चाहें उतनी बार देख सकते हैं | इसकी वजह से OTT आजकल लोगों की पहली पसंद बन गया हैं |
1 . असुर सीजन 2 (Asur Season 2)
IMDb – 8.5/10
अरशद वारसी और बरुन सोब्ती की एक बार फिर से स्टारर सीरिज़ “असुर 2” 1 जून 2020 को रिलीज़ हुई , जिसकी स्टोरी ठीक वही से स्टार्ट हुई जहाँ से पहली ख़त्म हुई थी , इस सीजन में शुभ जोशी की तलाश जारी रहेगी | इस सीजन के कुल 16 एपिसोड बनाये गए हैं ,क्युके पहले सीजन को देखने के बाद लोगों को दुसरे सीजन का भी इंतज़ार काफी बेसब्री से था,और सीजन 2 को लोगों ने काफी चाव से देखा भी है | “असुर 2 ” के वेब सीरिज़ ने 23.5 मिलियन तक के लोगों पर अपना कब्ज़ा किया | आप लोग इस वेब सीरिज़ को जिओ सिनेमा पर भी देख सकते हैं | इसलिए ये वेब्सीरीज भी हमारे Best Hindi Movies And Web Series 2024 की लिस्ट में आ जाती है |
2 . ताली (Taali)
IMDb – 8.1/10
सुष्मिता सेन और अंकुर भाटिया की स्टारर वेब सीरिज़ “ताली” में सुष्मिता सेन एक ऐसी कहानी को दिखा रही हैं ,जिसमें श्रीगौरी सावंत नाम की एक ट्रांसजेंडर की जीवन पर आधारित हैं , जिसमें वो अपने समाज के हितो के लिए एक लड़ाई लड़ती हैं ,जिससे की उसे और उसके जैसे और भी किन्नरों को उनको उनका हक दिला सके , और देश में उनको एक मान्यता भी मिलें | सुष्मिता सेन के इस वेब सीरिज़ को पुरे 17.8 मिलियन दर्शकों ने देखा हैं और बेहद पसंद भी किया हैं | इसलिए ये फिल्म भी हमारे Best Hindi Movies And Web Series 2024 की लिस्ट में शामिल है |
3. बवाल (Bawaal)
IMDb – 6.6/10
हम बात कर रहे हैं Best Hindi Movies And Web Series 2024 जिसमें जान्हवी कपूर और वरुण धवन की OTT पर आयी, एक बहुत ही रोमांटिक और बेहतरीन ड्रामा से बनी स्टारर फिल्म “बवाल ” रिलीज़ हुई 21 जुलाई 2023 को | जिसमे दोनों ने ही एक बेहद और बेमिसाल रोमांटिक केमेस्ट्री को दर्शाया हैं | नितेश तिवारी के द्वारा बनाये गये इस फिल्म को 21.2 मिलियन दर्शकों ने देखा हैं और जिसके साथ ही OTT की बात करे तो साल 2023 में OTT पर सबसे ज्यादा देखें जाने वाला फिल्मों में से एक रहा | इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं |
4 . गुलमोहर (Gulmohar)
IMDb – 7.6/10
शर्मीला टैगोर ,सिमरन ,मनोज बाजपेयी ,सूरज सेठ और अमोल पालेकर की स्टारर फिल्म “गुलमोहर” को बनाया गया हैं जिसके निर्माता राहुल चित्तेला ने किया हैं | इस फिल्म में आपको एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी | जिसमे मजाक के साथ-साथ परिवार और अपनेपन की एक नयी परिभाषा को बहुत ही खूबसूरती के दिखाया गया हैं | “गुलमोहर” फिल्म को 3 मार्च 2023 को रिलीज़ किया गया था |
5. इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force)
IMDb – 8.1/10
रोहित शेट्टी के द्वारा निर्देशित इंडियन पुलिस फोर्स अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी हैं ,इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी ,सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं ,और यही नहीं इनके अलावा भी कुछ स्टार्स इस सीरीज में शामिल हैं जैसे श्वेता तिवारी ,ऋतुराज सिंह और निकितिन धीर भी काम कर चुके हैं | रोहित शेट्टी की इस सीरीज में भारत के सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा उनके किये हुए काम या सेवा समर्पित को बखूबी दर्शाया गया हैं, और ये सिर्फ पुलिस अधिकारियों को ही नहीं बल्कि पुरे अटूट देशभक्ति को एक श्रद्धांजलि हैं|
6. फर्जी (Farzi)
IMDb – 8.4/10
शाहिद कपूर और विजय सेतुपथी की स्टारर “फर्जी “साल 2023 में आई थी ,इस सीरीज ने लोगो के दिलों में खूब राज किया और अपना इक्का भी जमाया हैं, इसमें शाहिद कपूर एक ऐसे आर्टिस्ट का रोल कर रहे हैं जिनमें एकेक आर्टिस्ट पैसा और प्रिंटिंग के जादू में ऐसा खोता हैं के उसे अपने किये हुए कामों को सही या गलत में कोई फर्क ही नहीं पता होता हैं ,उसे कुछ नजर ही नहीं आता है,शाहिद कपूर की कुछ इसी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया हैं | इस सीरीज को 37.1 मिलियन लोगों ने देखा हैं|
7. द नाईट मैनेजर (The Night Manager)
IMDb- 7.6/10
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की सुपर स्टारर सीरिज़ “द नाईट मैनेजर”एक बहुत ही बेहतरीन स्पाई थ्रिलर सीरिज़ हैं ,जो की 16 फरवरी 2023 को रिलीज़ हुई थी ,जिसके पुरे 7 एपिसोड बने हुए हैं ,जिसे लोगो ने काफी हद तक पसंद भी किया हैं,क्युकि इसकी कहानी ही कुछ ऐसी दिखाई गयी हैं के लोग इसे बार -बार देखें | इस कहानी में शांतनु ‘शान’ सेनगुप्ता के नाम से एक भारतीय नौसेना के पूर्व लेफ्टिनेट के बारे में हैं जो ढाका के एक बहुत ही बड़े प्रीमियर स्टार होटल में नाईट मैनेजर के रूप में काम कर रहे होते हैं | और इस सीरिज़ को 28.6 मिलियन लोगों ने देखा हैं|
यह भी देखें :
- Aanjli Arora Net Worth: अंजली अरोरा की लाइफस्टाइल जान, हो जाएंगे हैरान…
- Ram Mandir Murti Ayodhya: आख़िर क्यों है मूर्ति का रंग काला ?
- Republic Day Offer On iPhone 15: इतना महंगा iPhone मिल रहा सिर्फ इतने मे…
- Hanuman OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई करके अब इस ओटीटी पर होगी रिलीज
- 5 Free OTT Platforms in India 2024 : फ्री में देखें फिल्में और वेब सीरीज़