Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024: दीपिका पर 1000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिया हैं फिल्म इंडस्ट्री ने ,

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024: साल 2024 में दीपिका पादुकोण कई बड़े-बड़े फिल्मों में धमाल करने के तैयारियां शुरू कर दीं हैं ,इस साल दीपिका पादुकोण रितिक रोशन के फिल्म “Fighter” के साथ और भी तीन बड़े फिल्मों में नज़र आयेंगी | ये तीनो ही फिल्मों में लगभग 1050 रुपये करोड़ लगाये गये हैं फिल्म इंडस्ट्री के , अब देखना यह के फिल्म इंडस्ट्री के इन्वेस्ट किये हुए रकम को वसूल कर पाती हैं Deepika?

Deepika Padukone (2023)

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024: साल 2023 की बात करें तो दीपिका पादुकोण के लिए काफी अच्छा रहा 2023, फिल्म “जवान” और “पठान” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करके काफी चर्चे में चल रही हैं, इतना ही नहीं Coffee With Karan में हो रहे विवादों से भी लगातार दीपिका बराबर ख़बरों में चल रही हैं | और इन्हीं ख़बरों से जुड़े रहते-रहते दीपिका पादुकोण ने साल 2024 की शुरुआत भी कर दी हैं , जिसमे वो रितिक रोशन के साथ तो काम करेंगी ही ,साथ ही और भी बड़े फिल्मों में काम करने की एंट्री मार चुकी हैं ,जिसपर फिल्म इंडस्ट्री ने 1000 रुपये करोड़ से भी ज्यादा इन्वेस्ट किया हैं |

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024

“फाइटर” (Fighter)

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024: जैसा की ये सबको ही पता हैं के साल 2024 में दीपिका की पहली फिल्म रितिक रोशन के साथ फिल्म “फाइटर” तैयार हुई हैं , जिसमे दीपिका ने कोई कमी नहीं छोड़ी हैं अपने तरफ से , और दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं , आपको बता दें, फिल्म मेकर करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में यह सुनने को मिला था के फिल्म “फाइटर” में इन दोनों के केमेस्ट्री को देखते हुए इन दोनों की जोड़ी काफी शानदार शामिल हुई हैं | सिद्धार्थ आनंद की फिल्म “फाइटर ” को बनाने में 250 करोड़ रुपये की लागत लगी हैं ,ये फिल्म “पठान ” के बाद
सिद्धार्थ आनंद के साथ दूसरी फिल्म होगी | इस फिल्म में दीपिका एक एयरफोर्स के ऑफिसर के रोल में नज़र आएँगी |
दीपिका पादुकोण 2023 में ऑस्कर्स अवार्ड शो में इंडिया को रिप्रजेंट करने वाली पहली इंडियन एक्टर बनीं | इसके साथ ही दीपिका को टाइम मैग्जीन के कवर पर भी जगह दी गई |

“कल्कि 2898 AD” (Kalki 2898 AD)

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024: इसके अलावा साल 2024 में दीपिका पादुकोण प्रभास अपोज़िट फिल्म “कल्कि 2898 AD” में काम करते दिखेंगी | इतना ही नहीं इस फिल्म में सिर्फ दीपिका और प्रभास ही नहीं इनके अलावा और भी एक्टर इस फिल्म में काम करते नज़र आयेंगे , इस फिल्म में आपको कमल हासन ,अमिताभ बच्चन,और दिशा पटनी भी नज़र आयेंगे , सुनने में आ रहा था के पहले तो ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी ,लेकिन फिल्म के पहले टीज़र को लेकर कुछ बात हो गयी थी ,इसका VFX लोगो को कुछ अच्छा नहीं लगा ,इसलिए मेकर्स ने इसे फीडबैक की तरह लेते हुए इस फिल्म की इम्पोर्टेंस को बढ़ाने के लिए थोडा और समय लेने का फैसला किया | इसकी वजह से ये फिल्म पोस्टपोन हो गया ‘
अब फिल्म “कल्कि 2898 AD”9 मई को सारे सिनेमाघरों में अपना दस्तक देगी |

“सिंघम अगेन” (Singham Again)

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024:

दीपिका की एक और बड़ी फिल्म साल 2024 में आने को हो गयी हैं तैयार | बताया जा रहा हैं के फिल्म “सिंघम अगेन ” का पूरा बजट लगभग 200 करोड़ तक के आस -पास तक हैं इस फिल्म में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स क पहली महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार होगा , स्टार्स से लैस इस फिल्म में दीपिका एक पुलिस ऑफिसर का रोल करते दिखेंगी जिसमे उनके कैरेक्टर का नाम शक्ति शेट्टी होगा जो की होंगी बाजीराव सिंघम की बहन | इस मूवी में आपको एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले हैं जो अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लेंगे और मूवी को 2024 की सुपरहिट मूवी भी बनाएंगे। फिल्म “सिंघम अगेन ” में  टाइगर श्रॉफ असिस्टेंट कमिश्नर आफ पुलिस यानी की एसीपी सत्या  का किरदार निभाएंगे। इसमें आपको करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और श्वेता तिवारी जैसे बड़े-बड़े एक्टर लीड रोल में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं ,दो और एक्टर हैं जो कैमियो रोल्स में ही नज़र आयेंगे जो हैं,अक्षय कुमार और रणवीर कपूर | अब जहा इतने सारे सितारे देखने को मिलेंगे वो फिल्म सुपरहिट कैसे नहीं हो सकती | लेकिन सुनने में यह भी आ रहा हैं के फिल्म “सिंघम अगेन ” 15 अगस्त को रिलीज़ होने का शेड्यूल बना था लेकिन उसी दिन अल्लू अर्जुन का स्टारर फिल्म “पुष्पा 2 ” भी अपना दस्तक देने वाली हैं |

“द इंटर्न ” (The Entern )

Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024:

बॉलीवुड के साथ -साथ अब हॉलीवुड में भी एंट्री मार रही हैं दीपिका | साल 2024 में हॉलीवुड की शूटिंग शुरू होगी , इसके अलावा दीपिका के खाते में कई और फिल्मे भी हैं , हॉलीवुड फिल्म ” द इंटर्न ” का हिंदी रीमेक वरजन करते नज़र आएँगी , जिसमे की पहले वो ऋषि कपूर के साथ काम करने वाली थी लेकिन अब दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन काम करते नज़र आयेंगे | इस फिल्म की बात काफी दिनों से चल रहा था लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत इसी साल में होगी |

यह भी देखें

2 thoughts on “Deepika Padukone Upcoming Movies in 2024: दीपिका पर 1000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिया हैं फिल्म इंडस्ट्री ने ,”

  1. Its like you read my mind You appear to know a lot about this like you wrote the book in it or something I think that you could do with some pics to drive the message home a little bit but instead of that this is fantastic blog An excellent read I will certainly be back

    Reply
  2. Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but other than that this is fantastic blog A great read Ill certainly be back

    Reply

Leave a Comment