Mutual Fund Investment:1000 रूपए जमा कर आप पा सकते हैं एक करोड़ ,तो आइये जानते हैं SIP का ये शानदार फार्मूला!

बहुत से लोग ज्यादातर इस बात के लिए कंफ्यूज रहते हैं की आखिर पैसों को इन्वेस्ट करने का सही तरीका क्या है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं इसमें मै आपको बताउंगी Mutual Fund Investment के बारे में जिसमे सिर्फ 1000 इन्वेस्ट करके 1 करोड़ तक बना सकते हैं |

Mutual Fund Investment: म्यूच्यूअल फंड

अपने पैसो को एक सही तरीके से और एक सही जगह निवेश करने का एक तरीका होता हैं ,जिससे हमे कुछ समय बाद काफी अच्छा Return देखने को मिलता हैं आज भी ज्यादातर लोग ऐसे हैं ,जिनके पास ज्यादातर कमाई के रास्ते नहीं हैं वह बहुत कम ही पैसा कमा पाते हैं और थोडा बहुत ही पैसा बचा पाते हैं और उन्ही बचे हुए पैसो को हम बैंक में जमा कर देते हैं | तो अब उन पैसो को बैंक में जमा ना करके आप उसे म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं ,जिससे की आप अपने छोटे अमाउंट के पैसो को हर महीने निवेश कर के कुछ समय बाद अपने इन्ही छोटे अमाउंट को एक बहुत ही बड़े अमाउंट में बदल सकते हैं

1: SIP Guidlines: (SIP गाइडलाइन्स)

Mutual Fund Investment

2: How to Invest In Mutual Fund: (म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें )

म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के दो तरीके होते हैं ,

1.Lumpsum Investment (एकमुश्त निवेश ): इसमें आप किसी भी एक फंड में एकमुश्त में पैसा लगा सकते हैं | इसमें जिसका खुद बिज़नस होता हैं उनके लिए एकमुश्त में निवेश करना अच्छा होता हैं ,और ये चाहे तो दोनों में LUMPSUM या SIP किसी में भी निवेश कर सकते हैं |

2. SIP (Systemetic Investment Plan): SIP इसका मतलब सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ,इसमें आप हर महीने के महीने निवेश कर सकते हैं |अगर आप Salaried Person हैं ,तो आपको इसमें निवेश करना चाहिए ,क्युके इससे आपको इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट बनाने के साथ-साथ आपको अपने बजट को बनाये रखने में भी मदद मिलती हैं

3. SIP कितने से शुरू करे

वैसे तो हम SIP में रोज के रोज भी निवेश कर सकते हैं, और महीने के महीने भी | जो की हमारे आय के हिसाब से ही हो पाता हैं , म्यूच्यूअल फंड में निवेश हम 100 रूपए से ही शुरू कर सकते हैं लेकिन एक समय के बाद अगर हमें अच्छी और बड़ी रकम देखनी हैं ,तो हमें अपनी आय का 50% तो निवेश करना ही होगा | जो आने वाले समय में हमें काफी अच्छा return दे सकता हैं |

4 .क्या म्यूच्यूअल फंड सेफ हैं?

जैसे के आज के टाइम में भी बहुत से लोग म्यूच्यूअल फंड को सेफ नही मानते हैं ,लेकिन अब ऐसा कुछ भी नही हैं ,क्युके ये एक ऐसी निवेश योजना हैं जो की भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से सुरछित मानी गयी हैं | किसी एक्सपर्ट के माध्यम से यदि आप इसमें निवेश करते हो तो केवल जोखिम इस बात का ही रहता हैं के म्यूच्यूअल फंड के द्वारा शेयर बाज़ार में लिस्टेड कम्पनियों में आपका पैसा लगाया जाता हैं , वैसे इसके अन्दर बहुत सारे फंड मनेजर होते हैं तो इसकी वजह से आपको नुकसान होने का डर बहुत कम हो जाती हैं ,क्युके म्यूच्यूअल फंड केवल एक ही कम्पनी में आपका पैसा निवेश न कर के वह 20 से भी अधिक बढ़िया कम्पनियों में आपका पैसा निवेश करते हैं जिसके कारण आपको अच्छा return मिल जाता हैं |

Mutual Fund Investment: कैसे करे Apply?

    1. लक्ष्य तय करें

      • सबसे पहले यह तय करें कि आपने SIP के माध्यम से कौन-कौन से लक्ष्य प्राप्त करने हैं।
    1. म्यूच्यूअल फंड का चयन करें:

      • विभिन्न म्यूच्यूअल फंड्स में से ऐसा चुनें जो आपके लक्ष्यों को सामर्थ्यपूर्वक पूरा कर सकता है।
    1. शुरुआती Research करें :

      • म्यूच्यूअल फंड की पूर्व-अनुसंधान करें, जैसे कि उसका प्रदर्शन और इतिहास।
    1. पैसे तय करें:

      • हर महीने कितने पैसे निवेश करना है, इसे तय करें।
    1. SIP फॉर्म भरें:

      • चयनित म्यूच्यूअल फंड की वेबसाइट से SIP फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भरें।
    1. बैंक डिटेल्स जोड़ें:

      • आपके बैंक खाते की जानकारी को फॉर्म में ठीक से भरें।
    1. KYC प्रक्रिया पूरी करें:

      • KYC (यूजर क्यूआइड) प्रक्रिया को पूरा करें, जो आपकी पहचान को सत्यापित करने के लिए होती है।
    1. पैसे का हिसाब रखें :

      • निर्धारित समय पर आपके बैंक खाते से निर्धारित राशि को म्यूच्यूअल फंड में निवेश करें।
    1. इनवेस्टमेंट को ट्रैक करें :
      • हर महीने आपको एक निवेश का निगरानी पत्र (या स्टेटमें) मिलेगा, जिससे आप अपना निवेश ट्रैक कर सकते हैं।
    1. निवेश को बढ़ाएं:

      • अपने लक्ष्य के हिसाब से समय-समय पर निवेश को बढ़ाते रहें और अपनी निवेश समर्थन में सुधार करते रहें।

और भी पढ़े : Top 5 popular places in Lucknow: अगर आप लखनऊ जाते हैं तो इन पांच जगहों पर जाना बिलकुल मत भूलिए 

Leave a Comment