Akshay Kumar: ट्विंकल खन्ना के 50वें जन्मदिन पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार? अक्षय कुमार की पत्नी अभिनेत्री और लेखक ट्विंकल खन्ना ने आज अपना 50वां जन्मदिन मनाया आईएसआई खास मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें काफी यूनिक अंदाज में बर्थडे विश किया अक्षय कुमार बनाम ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की पसंद जोड़ियों में से एक है क्या जोड़ी को फैन्स का प्यार भर-भर मिलता है ट्विंकल खन्ना अपना जन्मदिन अपने पिता को राजेश खन्ना के साथ शेयर करने देती थीं to अक्षय कुमार परिवार के साथ ट्विंकल का जन्मदिन मना रहे हैं
अक्षय ने ट्विंकल को अलग अंदाज़ में किया जन्मदिन विश
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को बड़े मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया है कि अपनी पत्नी को जन्मदिन पर विश करते रहें अक्षय ने जो पोस्ट शेयर किया, “जिसमें ट्विंकल हरी वादियों के बीच सफेद चिकनकारी ड्रेस में देखना जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है, इस फोटो के ऊपर एक टेक्स्ट लिखा हैWho I thought I married उसको बा द लिखा था Who I actually married उसने उन्हें एक वीडियो शेयर किया ट्विंकल एक हल्क के पुतले के आगे खड़ी हैं, मजेदार अंदाज में कहते हैं कि ये पुतला है असली हल्क में हूँ ” | अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ”खूब जियो मेरे हल्क,हमारी जिंदगी में अपने काई साल देने के लिए धन्यवाद, भगवान ऐसे काई साल आपकी जिंदगी में शामिल करें ,जन्मदिन मुबारक हो टीना” अक्षय कुमार की इच्छा करने का ही अंदाज़ सबको बहुत पसंद आ रहा है|
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार एक भारतीय अभिनेता हैं | अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 9 सितंबर 2023 को अपना 56वां जन्मदिन मनाया है | अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर पंजाब में हुआ था| अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत 1991 में सौगंध फिल्म से की थी| अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म 1992 में आई खिलाड़ी थी जिसका बुरा अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों के नाम से मशहूर हो गया | अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में 30 साल की हिट फिल्म दी है अक्षय कुमार अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड की एक मशहूर हस्ती बन गए हैं जो दिन भर दिन सफलता की सीधी चढते ही जा रहे हैं| अक्षय कपूर एक्टिंग के साथ-साथ उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है| कुमार के प्रोडक्शन हाउस में बानी फिल्म्स सिंह इज किंग ,हॉलीडे और हाल ही में आई ओएमजी 2 जो कि हिट हुई है| अक्षय कुमार ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की थी | अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं आरव कुमार और बेटी नितारा है | अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध खिलाड़ी ओएमजी सिंह इज किंग,, जैसी कई सारी फिल्में हैं | अक्षय कुमार का नेटवर्क 2591 करोड रुपाए है|
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना एक भारतीय अभिनेत्री, लेखिका, इंटीरियर डिजाइनर ,फ़िल्म निर्माता हैं|ट्विंकल खन्ना मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी है| ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1973 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ |1995 में फिल्म बरसात से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी| ट्विंकल खन्ना की फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी ज़ुल्मी,मोहब्बत, इतिहास आदी है | ट्विंकल खन्ना की पुस्तक मिसेज़ फनीबोन्स ,लक्ष्मी प्रसाद की कथ आदी है ट्विंकल खन्ना ने 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी 2001 से ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया |
कैसे मिले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लेकिन ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की सबसे अच्छी जोड़ियों में से एक हैं दोनों की जोड़ी को फैन्स बहुत प्यार करते है | ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की मुलाकात एक मैगजीन सूट पर हुई थी अक्षय कुमार उस समय बॉलीवुड में खुद को धीरे-धीरे बना रहे थे | अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात तो 4 मैगजीन फोटोशूट में हुई थी लेकिन यूएन लोगों के रिश्ते की शुरुआत इंटरनेशनल खिलाड़ी फिल्म से हुई थी जिसमें ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ काम किया था इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर दोनों ने एक दूसरे को अपना दिल दे दिया और कुछ साल डेट करने के बाद 2001 में डोनॉन ने शादी कर ले|
अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
2023 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ओएमजी 2, मिशन रानीगंज और सेल्फी में दिखे | ओएमजी 2 अक्षय कुमार की खुद के प्रोडक्शन की फिल्म थी जो बहुत हिट हो गई |मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर तो बहुत अच्छा कमाल नहीं कर पाये लेकिन मिशन रानीगंज की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया था | सेल्फी ने परदे पर् खास कमाल नहि कर पाई| 2024 में अक्षय कुमार की हिट फिल्म देने के लिए तैयार हैं | फिल्मों में आएंगे नजर अक्षय कुमार वेलकॉम तु जगर ,बड़े मियां छोटे मियां, हेरा फेरी 3 शमिल है|
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया उसके पहले उनकी पत्नी ने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्हें खुब एडवेंचर किया| वीडियो में एक ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार अपने डोनॉन बच्चे आरव वी नटारा के साथ सिन्नार्कलिंग करती नजर आये , to गहरे समुन्दर को एक्स्प्लोर करते हुए नज़र आएँ|
यह भी पढ़ें |
- 10 Most Watched Films On Netflix: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई ये हिन्दी फिल्में
- Ayalaan Trailer: 2024 शुरू होते हीं अपने वर्ल्डक्लास VFX का जलवा दिखाने आ गया Ayalaan फिल्म का ट्रेलर
- Urfi Javed Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं उर्फी जावेद, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
- One Plus Ace2 Pro : सिर्फ 3 मिनट मे बिक गए 2 लाख फोन, 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ हुआ लॉंच
- 5 Supar Thriller Indian Movies: दिमाग हिला देने वाले ट्विस्ट वाली थ्रिलर मूवी जरूर देखें