Mumbai Vlog

Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान ने रचाई दूसरी शादी, कौन है नई पत्नी !

Arbaaz Khan Wedding

(Arbaaz Khan Wedding) बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड सूरा खान से निकाह किया |अरबाज खान 56 साल में दूसरी बार शादी रचाया है| ये निकाह अरबाज खान की बहन अर्पिता के मुंबई वाले घर पर हुआ |जिसमें उनके परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शमिल हुये | इसका एलान अरबाज खान ने अपने सोशल मीडिया पर किया | पोस्ट के साथ अरबाज ने एक कैप्शन में लिखा अपने प्रियजनों की उपस्थिति में मैं और मेरा इस दिन से प्रेम व एकजुट्टा के जीवन की शुरूआत करते हैं| हमारे खास दिन पर आपकी शुभ कामनाएं और आशीर्वाद की अवश्यक्ता है|

सुरा कौन है ?

सूरा खान एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट है| सूरा खान रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं|सूरा खान कई मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ काम किया है| शूरा खान का जनम 5 जुलाई 1982 को हुआ था| क्या समय वह 41 वर्ष का है | सुरा की ऊंचाई 5 फुट 7 इंच है| सुरा की मुलाकात अरबाज खान से उनकी फिल्म शुक्ला पटना के सेट पर हुई थी| यहीं से यहां एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और 24 दिसंबर 2023 रविवार को शादी कर लिया

Arbaaz Khan Wedding : अरबाज की पहली शादी

56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे अरबाज खान , अरबाज खान की पहली शादी मलायका अरोड़ा से 1998 में हुई थी| इनकी शादी लगभाग 19 साल चली डोनों के बीच आपस में तालमेल ना होने के करण ये लोग 2016 से अलग रहने लगे और 2017 में तलाक ले लिया | इसके बाद अरबाज खान जॉर्जिया के साथ डेट करने लगे और उधर मलायका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट करने लगे | लेकिन कुछ समय बाद अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया | अरबाज खान और मलायका का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है | अरबाज और मलायका का तलाक हो गया है लेकिन फिर भी बेटे अरहान खान की परवरिश दोनों मिलकर करते हैं|

शूरा खान और अरबाज खान की शादी

अरबाज खान और खान 24 दिसंबर 2023 रविवार को शादी के बंधन में बन चुके हैं| डोनों ने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजुदगी में शादी की| शादी की तस्वीरों में बहुत ही खुबसूरत लग रहा है| सूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट है| अपनी शादी में शूरा का लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल था| उनका ड्रेस पारंपरिक के साथ मॉडर्न टच भी दे राहा है | सुरानी शादी के दिन पेस्टल फ्लोरल लहंगा पहनना और वही अरबाज ने फ्लोरल जैकेट पहना और बेस पैंट पहना है | याह प्यारा जोड़ा अपनी जातीय सभ्यसाँची परिधान में बहुत खुबसूरत लग रहा था |

कौन-कौन पहुंचा अरबाज खान की शादी में

अरबाज खान और सूरा खान की शादी में पूरा खान परिवार शामिल हुआ | अरबाज खान की शादी उनकी बहन अर्पिता के मुंबई वाले घर से हुई| अरबाज खान की शादी में उनके डोनो भाई सलमान खान सोहेल खान और उनकी माता पिता सलीम खान और सलमा खान और उनके बेटे अरहान खान भी मौजूद रहे | रवीना टंडन और उनकी बेटी में अरबाज खान और सूरा खान की शादी मैं पाहुंची | रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा,यूलिया वंतूर, रिधिमा पंडित ,फराह खान , संजय कपूर और उनकी पत्नी और भी बहुत सारे बीटाउन के एक्टर एक्ट्रेस अरबाज खान की शादी में शामिल हुए ।

और भी पढ़ें : Dunki Movie Public Reaction: डंकी मूवी को देखकर public हुई पागल, बोली आजतक नहीं देखी ऐसी फिल्म!

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: कौन है सच्चा, कौन है झूठा? जानिए पूरी सच्चाई!

Exit mobile version