Hanuman OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई करके अब इस ओटीटी पर होगी रिलीज

Hanuman OTT Release : हनुमान एक तेलुगु फिल्म है|जो प्रशांत वर्मा के निर्देश में बनी है | तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है | फिल्म 12 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है|इस फिल्म की ओटीटी राइट्स फिल्म की रिलीज होने के पहले ही ली गई है| अगर आप भी इस फिल्म को अपने घरों में आराम से बैठ कर देखने का इंतजार कर रहे हैं तो यह फिल्म आपको जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी | हनुमान फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है|कम बजट में बनी है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं | फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ के ऊपर का है |

हनुमान फिल्म ओटीटी रिलीज : Hanuman OTT Release

Hanuman OTT Release

हनुमान फिल्म 12 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है | इस फिल्म की ओटीटी राइट्स फिल्म के रिलीज के पहले ही ख़रीद ली गई है | फिल्म के प्रमोशन के समय ही मेकर्स ने इसके ओटीटी राइट्स की बात की थी | इस फिल्म को ज़ी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा | हनुमान फिल्म फिल्हाल 45 दिनों तक थिएटर में चलेगी । फिल्म फरवरी लास्ट या मार्च स्टार्टिंग वीक तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचायेगी |

हनुमान फिल्म की कहानी

Hanuman OTT Release

हनुमान फिल्म की कहानी अंजनद्री गांव से शुरू होती है |इस फिल्म में हनुमंत तेजा सज्जा अपनी बहन के साथ रहता है जहां उसे मिनाक्षी नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है एक दिन मिनाक्षी को जब कुछ लोग परेशान करते हैं तो हनुमंत उसे बचाने जाता है उसी समय हनुमान जी का महाशक्ति मिल जाता है लेकिन इस बात का पता उसे नहीं चल पाता कुछ समय बाद जब उसे पता होता है कि उसके पास पावर है तो वह बिजली का उपयोग अजंता गांव के लोगों को बचाने में करता है लेकिन ये बात है सुपर विलेन को पता चल जाती है जो बचपन से सुपर हीरो बनना चाहता है लेकिन बुरे में वह कब विलेन बन गया उसे खुद को पता नहीं चलता विलेन हनुमत को ढूंढता है तकी ताकि वह सुपर पावर का गलत इस्तेमाल कर सके मूवी में देखना यह है कि क्या हो पता है कि हां नहीं |

हनुमान फिल्म की स्टार कास्ट

Hanuman OTT Release

हनुमान फिल्म एक सुपर हीरो की फिल्म है| इस फिल्म में तेजा सज्जा (हनुमंत), अमृता अय्यर (मीनाक्षी), वरलक्ष्मी शरकुमार (अजामा), विनय राय (मैकल) आदि मुख्य अभिनय करते नजर आ रहे हैं | वेनिला किशोर ,दीपक शेट्टी, सत्या, गेटअप श्रीनु ,कौशिक महता ,भानु प्रकाश अभिनय करते नजर आएंगे |

हनुमान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Hanuman OTT Release

Day 121.35
Day 229.72
Day 324.16
Day 425.63
Day 519.57
Day 615.40
Day 714.75
Total150.58

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की है| ये फिल्म 50 करोड़ की लगत में बानी फिल्म है | क्या फिल्म ने पहले 4 दिनों में ही अपना बजट वसूल कर लिया है | इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ के ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनिया भर में 143 करोड़ के लग्भाग की कमाई की है | हनुमान को देश में ही नहीं विदेशो में भी भर-भर कर प्यार मिल रहा है | कम बजट में ये बानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है | अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा की ये फिल्म ओटीटी (Hanuman OTT Release) पर कैसी कमाई करती है।

और भी देखें :

Leave a Comment