Mumbai Vlog

शानदार लूक और दमदार फीचर्स के साथ बाजार मे आ रही KIA SONET FACELIFT, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

KIA SONET FACELIFT

KIA SONET FACELIFT: कीया सोनेट फेसलिफ्ट 2024 बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है| रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी या फरवरी लास्ट तक यह कर मार्केट में लॉन्च हो जाएगी| Kia साउथ कोरिया की एक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है | किया का हेड ऑफिस सियोल में है| किआ का मालिक हुंडई है हुंडई के पास किआ का 34% शेयर है| किया कंपनी के वर्तमान सीईओ ग्वागागु ली हैं | किया साउथ कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है | किआ की कार की डिमांड सबसे ज्यादा नई पीढ़ी के लोगों में है|

KIA SONET FACELIFT: Safety Features

Kia sonet facelift की कीमत 8 लाख से 15 लाख के बीच होगी| हलांकी इस पर भी कोई पुष्टि नहीं है कि यह गाड़ी लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा कि यह कितने में आएगी|लेकिन अनुमान यहीं लगाया जा रहा है की होगी | किया सोनेट पे स्लिप कर में कुल 25 सेफ्टी फीचर्स हैं आर में डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल, रियल डोर, सनसेट कर्टेन, ऑल डोर पावरफुल विंडो, और तो और इसके साथ एक नया फीचर एयर प्यूरीफायर भी है, जो कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है | सॉनेट फेसलिफ्ट सॉनेट फेसलिफ्ट में 10ADAS है जिसमें फ्रंट कोलेजन असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, लेन फ्लोइंग असिस्ट के साथ-साथ 15 और नए फीचर्स ऐड किए गए हैं|

KIA SONET FACELIFT: Engine Specifications

सोनेट फेसलिफ्ट 2024 में 3 विकल्प उपलब्ध है| इसमें 1.2 नेचुरल पेट्रोल इंजन है, इसमें आपको 82 बीएचपी का पावर मिलेगा, साथ में 115 एनएम का टॉर्क मिलेगा। 2-1 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ है उसके साथ 118 का पावर मिलेगा और 172 Nmका टॉर्क मिलेगा | 3- 1.5 लीटर का डीजल इंजन है और उसके साथ 113 बीएचपी का पावर मिलता है और 250 NM का टार्क मिल रहा है | डीज़ल इंजन में तर्क आपको भर-भर के मिल रहा है यह पहाड़ों और स्ट्रीट इनक्लाइन के लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा| डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिल रहा है |

KIA SONET FACELIFT: Look & Design

KIA SONET FACELIFT:
KIA SONET FACELIFT:

KIA SONET FACELIFT: किआ सोनेट पे स्लिप में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आये हैं | इसके काफी फीचर्स किआ सेल्टोस जैसे ही हैं | बस कुछ चेंज हुआ है| क्या इसके डिजाइन में जो सबसे बड़ा बदलाव है, उसका एलईडी हेड लैंप है| जिसे इस कार का लुक बहुत अच्छा हो गया है|इस कार का फ्रंट ग्रिल को थोड़ा सा उठाया गया है इस कार में एक नया फीचर हुआ है 360 व्यूज कैमरा मिलेगा |क्या कार में 385L का वुड स्पेस भी मिल रहा है रियर के टेल लाइट को थोड़ा सा बदला गया है| किआ सोनेट पे स्लिप केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है इसका इंजन 998 सीसी का है| इस कार की बुकिंग दिसंबर से ही शुरू हो गई है और यह मार्केट में जल्द ही जनवरी या फरवरी तक लॉन्च हो जाएगी|

KIA SONET FACELIFT: All Variants

KIA SONET FACELIFT:

किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 टीम ऑप्शन के साथ आती है | एक्स लाइन, टेक लाइन, जीटी लाइन किया सोनेट फेसलिफ्ट 2024 टीन ऑप्शन के साथ आती है | एक्स लाइन, टेक लाइन, जीटी लाइन मैं कुल सात वेरिएंट लॉन्च होगा| HTI,HTK,HTK+,HTX,HTX+,GTx मॉडल में लॉन्च होगा| सोनेट फेसलिफ्ट मोनोटोन सेट में लॉन्च होंगे | प्यूटर ऑलिव, चमचमाती चांदी, ग्लेशियर सफेद, शाही नीला, गहरा लाल आदी लॉन्च होगा|

KIA SONET FACELIFT: Competitors

KIA SONET FACELIFT:

किआ सोनेट फेसलिफ्ट.का मुकाबला हुंडई, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एसयूवी 300 से आज कड़ी टक्कर होगी | ये सब गाडियाँ भी same price range मे मार्केट में available हैं लेकिन फेयतुरेस के मामले मे KIA SONET FACELIFT औरों से काफी आगे नज़र आती है|

ये भी पढ़ें | Upcoming Cars in India 2024: दस से बीस लाख रुपये में धमाका करने आ रही हैं ये 5 शानदार कारें, आप कौन सी खरीदेंगे ?

Exit mobile version