Ranbir Kapoor Upcoming Movies: शुरू करेंगे “रामायण ” की शूटिंग, डेट आई सामने?

Ranbir Kapoor Upcoming Movies : फिल्म ‘एनिमल’ मे तहलका मचाने के बाद सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक ताबड़तोड़ धमाल मचाने के बाद अब रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म “रामायण” को लेकर काफी चर्चा मे चल रहे हैं | भगवान राम का आशीर्वाद लेने के बाद शुरू करेंगे “रामायण” की शूटिंग | लेकिन दंगल जैसी सफल फिल्म को डायरेक्टर नीतेश तिवारी की ‘रामायण ‘ को लेकर इस समय एक बड़ा अपडेट सुनने को सामने आ रहा हैं , जिसमे रणबीर कपूर की फिल्म “रामायण ” की अपकमिंग की शूटिंग से जुड़ा हैं | तो आइये देखते हैं के फिल्म “रामायण” की शूटिंग कब से शुरू हो रही हैं|

“रामायण” फिल्म की शूटिंग (Ranbir Kapoor Upcoming Movies)

फिल्म “रामायण” की बात करे तो ये तो सब ही जानते हैं के यह धार्मिक ग्रंथ हैं ,जिसे ना जाने कितने ही टीवी सीरियल और फिल्मों मे पहले भी कितनी बार देखा जा चुका हैं ,और लोगों को तो ये काफी पसंद भी आता हैं,जिनमे रामानन्द सागर की “रामायण” सीरियल का काफी बोलबाला हुआ था ,और इसी कड़ी मे अब अगला नाम फिल्मों की दुनिया में नितेश तिवारी का नाम भी शामिल हो रहा हैं जो की इस आदिकाव्य पर फिल्म को बनाने की तैयारी मे हैं | नितेश तिवारी की फिल्म मे “रामायण “मे श्री राम का रोल करते नज़र आयेंगे Ranbir Kapoor,

Ranbir Kapoor Upcoming Movies

“रामायण” फिल्म मे ‘श्री राम’ का रोल अदा करते नज़र आयेंगे , Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor Upcoming Movies “रामायण” की शूटिंग को लेकर एक रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी इस साल फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले हफ़्तों से ही शूटिंग की शुरुआत कर सकते हैं , बताया यह भी जा रहा हैं के “रामायण”फिल्म को पूरी तरह से 3D मे तैयार किया जायेगा | ऐसे मे ये कहा जा सकता हैं के अयोध्या मे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने के बाद ही “रामायण ” फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ होगा |

“राम मंदिर ” उद्घाटन मे रणबीर को मिला न्योता

“राम मंदिर” के उद्घाटन का न्योता ऐसे तो बॉलीवूड के बहुत सारे एक्टर्स को मिला हैं जिनमे से एक हैं Ranbir Kapoor और उनकी वाइफ़ अलिया भट्ट | और आने वाली 22 जनवरी को रणबीर कपूर और अलिया भट्ट दोनों ही अयोध्या मे होने वाले इस पावन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे | राम मंदिर से आशीर्वाद लेकर शुरू करेंगे रणबीर कपूर अपने फिल्म “रामायण” की तैयारी जो की उनके लिए बहुत ही आत्मसम्मान की बात होगी के वो अयोध्या के “श्री राम” का आशीर्वाद लेकर श्री राम का ही रोल करेंगे | जैसा के सभी जानते है के फिल्म ‘आदिपुरुष ‘ मे प्रभाष के किये गए काम को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया हैं, अब देखना यह हैं के क्या Ranbir Kapoor खरे उतरते हैं ,क्या वो लोगो का दिल जीतकर बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं ?

TopicDetails
रामायण फिल्म की शूटिंग (Ranbir Kapoor Upcoming Movies)
शूटिंग का आरंभफरवरी के आखिरी या मार्च के पहले हफ्तों से
3D मे फिल्म का तैयारीहो रहा हैं
शूटिंग स्थलअयोध्या, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद
रणबीर कपूर और फिल्म “रामायण”
भूमिकाश्री राम का रोल
निर्देशकनितेश तिवारी
रणबीर कपूर और “राम मंदिर” उद्घाटन
उद्घाटन का न्योता22 जनवरी
सहभागीरणबीर कपूर और अलिया भट्ट
रणबीर कपूर और “रामायण” की चर्चा
फिल्म का महत्वपूर्णतापूरा देश और दुनिया के लिए
प्रोजेक्टएक बड़ा प्रोजेक्ट
फिल्म “रामायण” में श्री राम के साथ यश की भूमिका
भूमिकारावण का रोल
शूटिंग शुरूजुलाई से शुरू होगी
रणबीर कपूर और फिल्म के प्लॉट पर खुलासा
फिल्म की महत्वपूर्णतापूरा देश और दुनिया के लिए
निर्देशक का खुलासाफिल्म को सही तरीके से बनाने की चाहता हूँ, आत्मसम्मान की बात है, 100% देकर दर्शकों के सामने पेश करना

रणबीर ही नहीं यश भी बनेंगे फिल्म “रामायण” का हिस्सा

Ranbir Kapoor Upcoming Movies

अब जब रामायण मे श्री राम हैं तो रावण को होना भी तय ही हैं ,तो जब राम का रोल Ranbir Kapoor कर रहे हैं तो ,फिल्म “केजीएफ चैप्टर 2” के एक्टर यश को भी फिल्म “रामायण” मे एक अहम हिस्सा दिया गया हैं ,इस फिल्म मे यश एक रावण का रोल करते हुए नज़र आयेंगे | वो बात अलग हैं के यश “रामायण” फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जुलाई से शुरू करेंगे ,क्यूकि अभी वह अपनी आने वाली एक नयी ही फिल्म मे व्यस्त हैं जिस फिल्म का नाम हैं “टाक्सिक” |

रणबीर कपूर ने फिल्म के प्लॉट को लेकर कर दिया एक बड़ा खुलासा

Ranbir Kapoor Upcoming Movies

Ranbir Kapoor Upcoming Movies “रामायण” को लेकर के यह कहा हैं की यह सिर्फ एक फिल्म नहीं हैं बल्कि इसको देखने का जो नज़रिया हैं वह काफी बड़ा हैं क्यूकि पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए यह कहानी बहुत मायने रखती हैं इसलिए इसे सही तरीके से बनाना चाहता हूँ ,अपना पूरा 100% देकर आप लोग के सामने दर्शाना चाहता हूँ ,क्यूकि मुझे इस फिल्म का एक बहुत ही अहम हिस्सा मिला हैं जिसे ये पूरी दुनिया पूजती हैं ,मैं उन्ही भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेकर भगवान श्री राम की भूमिका को पूरी विश्वयनीयता के साथ निभाना चाहता हूँ ,जो की यह मेरे लिए बहुत ही आत्मसम्मान की होगी | Ranbir Kapoor ये भी बोलें हैं के उनके लिए ये सिर्फ एक फिल्म ही नहीं बल्कि एक बड़ा प्रोजेक्ट भी हैं ,और प्रोजेक्ट के साथ-साथ वह खुद भी यह चाहते हैं के इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू हो |

यह भी देखें :

1 thought on “Ranbir Kapoor Upcoming Movies: शुरू करेंगे “रामायण ” की शूटिंग, डेट आई सामने?”

  1. What i dont understood is in reality how youre now not really a lot more smartlyfavored than you might be now Youre very intelligent You understand therefore significantly in terms of this topic produced me personally believe it from a lot of numerous angles Its like women and men are not interested except it is one thing to accomplish with Woman gaga Your own stuffs outstanding Always care for it up

    Reply

Leave a Comment