Mumbai Vlog

Siddharth Nigam Net Worth: सिद्धार्थ निगम की कमाई जान, उड़ जाएंगे आपके होश…

Siddharth Nigam Net Worth : आज के समय में कई ऐसे कलाकार हैं जो अपने बालरूप में किये गये शो से अच्छे-अच्छे को मात दिए हैं ,जो अपने शो की वजह से कम उम्र में पैसे कमाने के साथ -साथ उस मुकाम को भी हासिल किया हैं ,जहाँ इन्हें कही भी अपना इंट्रो नहीं देना होता हैं | ये अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज़ करते हैं, उन्ही में से एक सिद्धार्थ निगम जो अपनी एक्टिंग के चलते एक ऐसे कलाकार बने हैं ,जिन्हें लोग तो पसंद करते ही हैं ,साथ ही बच्चे भी बहुत पसंद करते हैं | तो आइये जानते हैं सिद्धार्थ निगम का पूरा जीवन परिचय जिसमें उनका करियर ,पढाई ,फैमली ,फेम ,घर और उनके करोड़ो की सम्पति जो की उन्होंने सिर्फ 9 साल की छोटी उम्र से ही बनाना शुरू कर दिया था |

Who is Siddharth Nigam ?

Siddharth Nigam Net Worth

CategoryDetails
Full NameSiddharth Nigam
Date of BirthSeptember 13, 2000
BirthplaceAllahabad, Uttar Pradesh, India
EducationCompleted schooling from Khelgaon Public School
FamilyParents: Abhishek Nigam (Father), Vibha Nigam (Mother) Siblings: Abhishek Nigam (Brother)
Siddharth Nigam

सिद्धार्थ निगम एक ऐसे इंडियन एक्टर हैं जो एक्टिंग के साथ -साथ एक मॉडल और जिमनास्ट भी हैं ,जो की मुख्य रूप से बॉलीवुड के फिल्मों में अभिनय करते हैं ,लेकिन इन्होंने अपने इस करियर की शुरुआत महज़ 9 साल की उम्र में ही Born Vita नाम के एक विज्ञापन से शुरू किया था ,उसके बाद सिद्धार्थ टेलीविज़न शो में महाकुंभ के रहस्य की एक कहानी में रूद्र नाम का किरदार निभा कर टीवी की दुनिया में नाम बनाया | इसके बाद से उन्होंने भारतीय हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में अपना लगातार एक के बाद एक धारावहिक में काम करते चले आ रहे हैं जैसे- धारावाहिक चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘ पेशवा बाजीराव ‘और’ चंद्र नंदिनी ‘ में भी काम किया है। सिद्धार्थ निगम अभी सब टीवी के चैंनल पर ‘अल्लाद्दीन – नाम तो सुना होगा’ में ‘अलादीन’ की भूमिका में दिखाई भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं टेलीविज़न के दुनिया में अपना नाम बनाने के साथ-साथ सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म पर भी काफी फेमस सिद्धार्थ निगम | जिनमें से एक हैं उनका इंस्टाग्राम , जिसमें उनके अकाउंट पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं | सिद्धार्थ ने 2013 में “आमिर खान” के साथ “धूम 3” नामक फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप में भी अपने करियर की शुरुआत की।

सिद्धार्थ निगम का जन्म

सिद्धार्थ का जन्म 13 सितंबर, 2000 में इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उनके पिताजी का नाम अभिषेक निगम और मां का नाम विभा निगम है। सिद्धार्थ निगम का परिवार हिंदू धर्म से ताल्लुक रखता है।उनका एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम अभिषेक निगम है। सिद्धार्थ का जन्म और पालन-पोषण इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था। 

Siddharth Nigam’s Education And Family

सिद्धार्थ ने अपने स्कूल की पढाई खेलगांव पब्लिक स्कूल से पूरी की है।उन्होंने खेलगांव पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की, और जब सिद्धार्थ स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, तब जिमनास्टिक की भी ट्रेनिंग लेते थे ,फिर पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कंपटीशन में भाग लेकर कई ट्रॉफीयां और मेडल को भी अपने नाम किए |  जब सिद्धार्थ सिर्फ कुछ साल के ही थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया था फिर उनकी माँ ने ही उसे और उसके बड़े भाई का पालन-पोषण किया | उनकी मां एक एनजीओ के साथ-साथ खुद का ब्यूटी सैलून भी चलाती थी | कुछ समय बाद सिद्धार्थ अपने घर से मुंबई चले गये |

सिद्धार्थ निगम का करियर

सिद्धार्थ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सर 9 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में 2011 में एक Born Vita के विज्ञापन में से शुरू की थी इसके बाद सिद्धार्थ का विज्ञापन देखकर धूम-3 मूवी के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य सिद्धार्थ से बहुत प्रभावित हुए थे ,फिर सिद्धार्थ को  ‘धूम 3’ के अपने मूवी में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने का मौका दिया। उन्हें आमिर ख़ान के लघु संस्करण यंग ‘साहिर / समर’ को प्ले करने के लिए ऑडिशन के लिए बुलाया। इस मूवी के अंदर सिद्धार्थ निगम ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी और लोगों को काफी पसंद भी आई थी।

फिल्म में सिद्धार निगम की सफल शुरुआत के बाद सिद्धार्थ को कई सारे टीवी सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला।  सिद्धार्थ ने पर ‘महाकुंभ: एक रहस्या, एक कहानी’ नामक पौराणिक नाटक में ‘युवा रुद्र ’की भूमिका के साथ शुरुआत की। और यह धारावहिक 15 दिसंबर 2014 को लाइफ ओके टेलीविजन पर शुरू हुआ था | जिससे Siddharth Nigam Net Worth काफी ज्यादा बढ़ गयी |

साल 2015 के फरवरी के महीने में सिद्धार्थ निगम को ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ नाम की ऐतिहासिक टेलीविज़न शो में देखा गया , जिसमे उन्होंने ‘युवा अशोक’ की मुख्य भूमिका निभाई हैं ,और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए, उन्हें प्रसिद्धि और आलोचनात्मक प्रशंसा मिली,

साल 2016 में सिद्धार्थ टीवी के एक रियलिटी शो में झलक दिखला जा के सीजन 9 में दिखाई दिए थे। क्युकि एक्टिंग के साथ -साथ इनको डान्सिंग का भी शौक था , फिर इसके बाद सिद्धार्थ साल 2018 में टाइगर श्रॉफ के फिल्म “मुन्ना माईकल “ में सिद्धार्थ निगम ने “यंग मुन्ना” नाम के लड़के का किरदार निभाया था।

2016 में आने वाली “चंद्र नंदिनी” धारावाहिक के टीवी सीरियल में बिंदुसार का किरदार भी सिद्धार्थ ने बखूबी निभाया था। फिर इसके बाद “अलादीन नाम तो सुना ही होगा” सीरियल में अलादीन का मुख्य किरदार निभा कर अपनी बेहतरीन कलाकारी की छाप छोड़ी |



Siddharth Nigam Instagram Income



सिद्धार्थ निगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इनकी फैन फॉलोइंग instagram पर 11.4 मिलियन है . इन्स्टाग्राम पर सिद्धार्थ निगम अपने विडियो क्लिप्स और फोटोज डालते रहते हैं जिसे उनके फैन काफी पसंद करते हैं, और इसकी वजह से वो इन्स्टाग्राम से भी लाखों में Income करते हैं |

Siddharth Nigam Girlfriend : सिद्धार्थ निगम की गर्लफ्रेंड

सिद्धार्थ निगम का नाम अक्सर 21 साल की हॉट एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) के नाम से जोड़ा जाता हैं , लेकिन ख़बरों के हिसाब से ये हसीना किसी और को डेट कर रही हैं जिनके साथ उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है.,लेकिन सिद्धार्थ से जब पुछा गया तो ,सिद्धार्थ ने क्लियर बोला के , कि अवनीत कौर उनकी अच्छी दोस्त है।

Siddharth Nigam Net Worth : सिद्धार्थ निगम की सम्पति

सिद्धार्थ निगम इंडियन टेलीविज़न के बाल कलाकारों में से एक हैं ,जो की आज के समय में एक बड़े स्टार की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिक और फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ के किये हर किरदार को लोगो ने काफी सराहा हैं सिद्धार्थ ने कई ब्रांडो का समर्थन भी किया है। Siddharth Nigam की Net Worth लगभग 40 करोड़ रुपये (5 मिलियन डॉलर) है।जिसमे से सिद्धार्थ के पास एक सुंदर काली “बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज” का कार भी हैं | सिद्धार्थ निगम का हर महीने का इनकम लगभग 5 लाख रुपए से ज्यादा है।

Siddharth Nigam Interview

यह भी देखे :

Exit mobile version