Mumbai Vlog

Tejas OTT Release: कगना की फिल्म तेजस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही रिलीज ,नोट कर ले तारीख

Tejas OTT Release

Tejas OTT Release: कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है| सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखती है और वह किसी भी मुद्दे पर निडर हो कर अपनी राय रखती है| नजर आती है | कंगना रनौत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुरखियों में रहती हैं | कर्ण राणावत की फिल्म तेजस अब जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है| तेजस फिल्म को आप 2024 में देख सकते हैं कन्नड़ फिल्म तेजा 27 अक्टूबर 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तेजस सिनेमा घरों में कलाकार साबित नहीं हुए|

कौन हैं कंगना रनौत?

कंगना रनौत बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं |कंगना एक्ट्रेस के साथ-साथ एक फिल्म बनाती भी है |कंगना 2006 की थ्रिलर फिल्म गैंगस्टर से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की है| गैंगस्टर फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला देबू के लिए फिल्म फेयर से सम्मानित किया गया था |कंगना ने वाह लम्हे, मेट्रो,, फैशन, राज,वंस अपॉन टाइम इन मुंबई, कृष 3 (कृष 3 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है) क्वीन तनु वेड्स मनु (तनु वेड्स मनु में दोहरा किरदार निभाने के लिए उन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है)मणिकर्णिका पंगा जैसी फिल्म में काम किया है कंगना रनौत को 2020 में भारत सरकार द्वारा देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था |

तेजस फिल्म की स्टार कास्ट

Actor/ActressCharacterDescription
Kangana RanautTejas GillAn Indian Air Force pilot and combat officer
Javed AktharRakesh Singh GillTejas’ father, a retired Indian Air Force officer
Sakshi TanwarParul GillTejas’ mother
Rohnit ChaddhaShaurya Singh GillTejas’ younger brother
Aashiana ShahMansiTejas’ childhood friend and fellow pilot

क्या है तेजस की कहानी?

करना की ये फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा भारतीय वायु सेना तेजस गिल की कहानी जो कि भारतीय जस को बचाने के लिए मिशन पर निकलती है और उसको कैसे बचाती है यहीं सब देखने को मिलेगा आपको फिल्म में है| जहां पर कंगना पहली बार किसी वायु सेना के पायलट की भूमिका निभा रही हैं जो हमारी भारतीय सेना में काम करती हैं क्या फिल्म की निर्माता रानी इश्क वाला है सर्वेश मेवाड के निर्देशन में तेजस फिल्म बनी है तेजस फिल्म का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2013 एयरफोर्स डे पर रिलीज किया गया था| तेजस्वी में कंगना राणावत के अलावा आशीष, हर्षवर्द्धन राणे, दिव्या दत्ता, अंशुल चौहान, वरुण मित्रा जैसे स्टार्स नजर आएंगे |

Tejas OTT Release date: तेजस ओटीटी प्लेटफॉर्म (5 जनवरी 2024 – Zee5)

कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| अगर आपने यह फिल्म सिनेमा घर में नहीं देखी तो आपका इंतजार खत्म हो गया यह फिल्म जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी| तेजस फिल्म 5 जनवरी 2024 को जी5 पर रिलीज होगी | 5 जनवरी से अपने घर में आराम से बैठ कर तेजस फिल्म जी5 पर देख सकते हैं | जी5 के अधिकारी मनीष कालरा ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है “एक रोमांटिक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए तेजस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उड़ान भर रहा है” अनहोनी तेजस जैसी प्रेरणादायक फिल्म का प्रदर्शन अपने प्लेटफार्म पर करें खुशी की प्रस्तुति की |

Tejas OTT Release date: तेजस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तेजस कंगना रनौत की फिल्म है जिसमें कंगना रनौत ने एक वायु सेना के पायलट किरदार निभाया है| याह फिल्म सिनेमा घर में (Tejas OTT Release) 27 अक्टूबर 2013 को रिलीज हुई थी| लेकिन इस फिल्म से जो उम्मिदेन थी यह उमीदो पर खरा नहीं उतर पै | फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो लगभग 70 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म | लेकिन इस फिल्म ने 12 दिनों में सिर्फ छह करोड़ के लग्भाग ही कमाई कर पाई थी| याह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी | देखना यह है कि यह OTP पर कितना कमाल करती है | तेजस फिल्म सिनेमा घर में विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल के साथ एंट्री मारी थी | जिसमें 12वीं फेल का पलड़ा भारी था |

DayDateCollection (INR crores)Total (INR crores)Occupancy (%)
1Friday, Oct 271.251.256.83
2Saturday, Oct 281.252.507.58
3Sunday, Oct 291.303.808.37
4Monday, Oct 300.454.257.89
5Tuesday, Oct 310.404.657.32
6Wednesday, Nov 10.055.158.39
7Thursday, Nov 20.405.558.43
8 onwardsN/AN/A5.55+N/A

2024 में इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना

2023 में कंगना तेजस्व चंद्रमुखी तू में नजर आई थी पर ये दोनों फिल्में थीं जहां कमाल नहीं कर पाई जैसी लोगों ने कंगना से उम्मीद की थी| आने वाले नए साल में कंगना इन फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे |कंगना रनौत अब (Emergency) , आपातकाल में दिखाई देने वाली है| जिसका निर्देश खुद कंगना रनौत कर रही है इसके अलावा कंगना एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में भी दिखाएंगी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है |

Tejas OTT Release: FAQs Questions

  1. तेजस फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज तिथि क्या है?
    • तेजस फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज तिथि 5 जनवरी 2024 है, और इसे Zee5 पर देखा जा सकेगा.
  2. कंगना रनौत की फिल्म तेजस में कौन-कौन से स्टार्स नजर आएंगे?
    • तेजस फिल्म में कंगना रनौत के साथ आशीष, हर्षवर्धन राणे, दिव्या दत्ता, अंशुल चौहान, वरुण मित्रा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.
  3. कंगना रनौत को किस फिल्म के लिए 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था?
    • कंगना रनौत को 2020 में फिल्म ‘पंगा’ के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
  4. तेजस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा?
    • तेजस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 70 करोड़ के बजट में सिर्फ छह करोड़ के लगभग कमाए, और इसे एक फ्लॉप माना गया.
  5. कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ की कहानी क्या है?
    • ‘तेजस’ फिल्म में कंगना रनौत भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल की कहानी में नजर आएंगी, जो भारतीय जस को बचाने के लिए मिशन पर निकलती है.
  6. कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म ‘एमर्जेंसी’ का क्या विषय है?
    • ‘एमर्जेंसी’ एक फिल्म है जिसमें कंगना रनौत ने निर्देशन किया है, और इसमें आपातकाल के समय की कहानी है.
  7. कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ के बॉक्स ऑफिस पर कमाई कैसी रही?
    • ‘तेजस’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई में सिर्फ छह करोड़ के लगभग कमाई कर पाई और इसे एक फ्लॉप माना गया.
  8. कंगना रनौत की किस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला देबू के लिए फिल्म फेयर से सम्मानित किया गया था?
    • कंगना रनौत को फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला देबू के लिए फिल्म फेयर से सम्मानित किया गया था.
  9. कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म ‘एमर्जेंसी’ की शूटिंग कहाँ शुरू हुई है?
    • ‘एमर्जेंसी’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन शूटिंग का स्थान विवरण उपलब्ध नहीं है.
  10. कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर कब रिलीज हुआ था?
    • ‘तेजस’ फिल्म का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2013 को एयरफोर्स डे पर रिलीज किया गया था.

यह भी देखें | Ranbir Alia Daughter Raha Kapoor Face Reveal: आखिर क्या है वजह इन नीली आँखों का !

Exit mobile version