Urfi Javed Net Worth: उर्फी जावेद एक भारतीय टीवी अभिनेत्री और मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं| उर्फी जावेद हमेशा अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सुरखियों में रहती हैं हालांकी उनके ड्रेसिंग स्टाइल की सराहना कम आलोचना ज्यादा होती है | उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं | कभी वह किसी विवाद से जुड़ी चर्चा में रहती हैं तो कभी कुछ वह हमेशा मीडिया की लाइन लाइट में रहती हैं| अभी हाल ही में वह एक रेस्तरां में वेट्रेस का काम करती नजर आई थी | हाला की वह काम वह कैंसर पीड़ितों के इलाज और उनकी मदद के लिए कर रहे थे| जिसे उनहें लोगों का भर-भर के प्यार मिला|
Urfi Javed: Biography
उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 लखनऊ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था| उर्फी जावेद एक मॉडल एक्टर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं|उर्फी मीडिया में अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाने जाती हैं|उर्फी जावेद ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के सीएमएस से की है| उसके बाद वो एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन से स्नातक की डिग्री ली| उर्फी जब कॉलेज में थी तभी उनकी फोटो एक वयस्क साइट पर अपलोड कर दी गई थी जिसकी वजह से उनकी बहुत बदनामी है और उनके खुद के पिता ने उनका साथ नहीं दिया| और वह अपने घर से भाग कर दिल्ली चली आई | लेकिन आज के समय मे Urfi Javed Net Worth के बारे मे जानकर आप हैरान हो जाएंगे Urfi Javed Net Worth
Urfi Javed: Family
उर्फी जावेद इक मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है | उनकी माँ उनके साथ हमेशा खड़ी रही है। उर्फी जावेद के भाई का नाम समीर असलम है।उर्फी की दो बहनें हैं जिनका का नाम अस्फी जावेद और डॉली जावेद है | उर्फी ने इन्ही लोगो के साथ अपने घर छोड़ने के बाद नई दिल्ली में रहने लगी थी | वह अपने हिसाब से अपने जीवन को जी रही हैं। और आज Urfi Javed Net Worth काफी ज्यादा है ।
Urfi Javed: Carrier
उर्फी जावेद ने अपने कैरियर की शुरुआत दिल्ली में फैशन डिजाइनर के तौर पर की थी| वाह दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के यहां नौकरी करती थी| एफआईआर वह कुछ काम के सिलसिले में मुंबई गई थी वहां पर जाकर अनहोन एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहा | उर्फी के अभिनय करियर की शुरुआत 2016 में सोनी टीवी पर बड़े भैया की दुल्हनिया से शुरू हुई| उसके बाद उर्फी ने सारे सीरियल्स में काम किया है| चंद्र नंदनी, दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी ,ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं उर्फी जावेद| |उर्फी 2021 में बिग बॉस ओटीटी सीजन में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आई थी | हालाकि वहां 7 दिन में ही बिग बॉस के घर से निकल गई थी| उर्फी ने एक वेब सीरीज बीट के सीजन 2 में एक्टिंग किया है | इसके साथ-साथ उर्फी मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट किया है जिसकी वजह से Urfi Javed Net Worth मे इजाफा हुआ ।
Urfi Javed: Relationship
उर्फी जावेद स्टार पारस कलावत को डेट कर चुकी हैं| उर्फी व पारस की मुलाकात मेरी दुर्गा के सेट पर हुई थी | उसके बाद वह एक दूसरे को डेट करने लगे लेकिन 2018 में उन दोनों का ब्रेकअप हो गया| उसके बाद से उर्फी अभी तक किसी के साथ रिलेशन में नहीं है हालांकी उर्फी इस समय सिंगल है| लेकिन बात करे Urfi Javed Net Worth की तो किसी से कम नहीं है ।
Urfi Javed: Car Collection
उर्फी जावेद एक मशहूर हस्ती हैं| जो अपने अतरंगी ड्रेसिंग के लिए जाने जाति हैं उर्फी जावेद के पास जीप कंपास जो एक SUV है| उसके साथ-साथ जीप मेरिडियन, रेंज रोवर है
Urfi Javed Net Worth
Urfi Javed Net Worth: उर्फी जावेद के इनकम का सोर्स मॉडलिंग एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट इंस्टाग्राम रील्स, फोटो के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करती हैं उर्फी जावेद का नेट वर्थ 173 करोड़ से ज्यादा का है| उर्फी जावेद का वार्षिक आय लगभाग 22 करोड़ से अधिकता है| उर्फी जावेद एक सीरियल में काम करने का ₹30000 प्रति दिन चार्ज करती हैं|
- उर्फी जावेद का जन्म कहां हुआ था?
- उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ में हुआ था।
- उर्फी जावेद की शिक्षा कहां से हुई?
- उर्फी ने लखनऊ से सीएमएस में स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
- उर्फी जावेद का अभिनय करियर कहां शुरू हुआ था?
- उर्फी जावेद का अभिनय करियर 2016 में सोनी टीवी के सीरियल “बड़े भैया की दुल्हनिया” से शुरू हुआ था।
- Urfi Javed Net Worthकितना है?
- Urfi Javed Net Worth 173 करोड़ से अधिक है और उनकी वार्षिक आय लगभग 22 करोड़ से अधिक है।
- उर्फी जावेद का परिवार कैसा है?
- उर्फी जावेद एक मुस्लिम परिवार से हैं और उनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है।
- उर्फी जावेद के भाई और बहनों के नाम क्या हैं?
- उर्फी के भाई का नाम समीर असलम है, और उनकी दो बहनें हैं – अस्फी जावेद और डॉली जावेद।
- उर्फी जावेद ने किस प्रकार का काम किया है?
- उर्फी जावेद ने मॉडलिंग, एक्टिंग, और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए काम किया है।
- उर्फी जावेद का अभिनय करियर में पहला सीरियल कौन सा था?
- उर्फी जावेद का अभिनय करियर 2016 में सोनी टीवी के सीरियल “बड़े भैया की दुल्हनिया” से शुरू हुआ था।
- उर्फी जावेद का किस प्रकार का कार कलेक्शन है?
- उर्फी जावेद के पास जीप कंपास, जीप मेरिडियन, और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां हैं।
- उर्फी जावेद का पिछला रिलेशनशिप किस स्टार के साथ था?
- उर्फी जावेद का पिछला रिलेशनशिप स्टार पारस कलावत के साथ था, जो कहानी मेरी दुर्गा के सेट पर हुआ था।
यह भी पढ़ें :
- One Plus Ace2 Pro : सिर्फ 3 मिनट मे बिक गए 2 लाख फोन, 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ हुआ लॉंच
- 5 Supar Thriller Indian Movies: दिमाग हिला देने वाले ट्विस्ट वाली थ्रिलर मूवी जरूर देखें
- Deepika Padukone Net Worth: दीपिका पादुकोण की कार कलेक्शन, लिस्ट में ये लक्जरी कार भी शामिल
- Upcoming Bikes in 2024: बाज़ार पे कब्जा करने आ रहे ये 5 शानदार Bikes कीमत बस इतनी…
- Upcoming Web Series 2024: नए साल में हो रही इन वेब सीरीज के सीक्वल की तैयारी
hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you