1 . काशी विश्वनाथ मंदिर ( Kashi Vishwanath Temple) भारत में सबसे पुराने और सबसे फेमस हिंदू मंदिरों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर है, जो वाराणसी के केंद्र में स्थित है।  हर साल लाखों पर्यटक यहाँ देश और विदेश से दर्शन के लिए आते हैं ।

Title 1

           2 . मानिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट को मुख्यतः वाराणसी का शवदह स्थल माना जाता है। हिन्दू धर्म में इस घाट पर शव दहन कराने से जीवन-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है, जिसे ‘मोक्ष’ कहा जाता है। 

T

3 . नमो घाट ( Namo Ghat ) बनारस शहर अपने घाटों के लिए प्रसिद्ध है; बनारस में लगभग 88 घाट हैं। उन 88 घाटों में से एक है नमो घाट। जिसका गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किया है । घाट का मुख्य आकर्षण इसकी तीन मूर्तियां हैं जो पारंपरिक भारतीय “नमस्ते” रुख को दर्शाती हैं। एक पुरुष, महिला और शिशु के हाथों को दर्शाती तीन हाथ की मूर्तियां दिखाई गई हैं। 

        4 . गंगा आरती  बनारस में अगर आप गंगाजी की आरती नहीं देखे ,तो आपका बनारस घूमना व्यर्थ है, यहाँ पर श्रद्धालु लाखो के भीड़ में देश – विदेश से यह पवित्र आरती देखने के लिए यहाँ आते हैं |वैसे तो गंगा आरती सभी घाटो पर होती हैं , लेकिन सबसे प्रसिद्द गंगा आरती आपको दशाश्वेमेध घाट पर ही देखने को मिलेगी | 

             5 . सारनाथ  सारनाथ मुख्यतः दो कारणों के लिए भक्तो में प्रसिद्द है पहले क्योंकि यहाँ पर भगवान बुद्धा का स्तूप है और दूसरा इसलिए क्योंकि हमारे देश के तिरंगे में जो चक्र स्तम्भ है वो सारनाथ से ही लिया गया है | सारनाथ के बौद्ध तीर्थस्थल में धमेक स्तूप, जिसे गौतम बुद्ध की पहली उपदेशी यात्रा का स्मरण करने के लिए जाना जाता है, 

        6 . Assi Ghaat अस्सी घाट बनारस का एक प्रसिद्ध ग्झात है जो की लंका के पास मे स्थित है, यहाँ पर आपको काफी सुकून मिलता है

   7 . भारत माता मंदिर  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पास मे स्थित भारत माता मंदिर आपको जरूर जाना चाहिए, यहाँ पर भारत का एक विशाल Map देखने को मिलेगा जो काफी गौरवान्वित करता है

8. तुलसी मानस मंदिर: पवित्र शहर वाराणसी में सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है । इस मंदिर का हिंदू धर्म में बहुत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है