पवित्र रिश्ता अर्चना (अंकिता लोखंडे) इन दिनों Bigg Boss 17 में नजर आ रही है| बिग बॉस 17 के घर में अंकिता को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है अंकिता यूएन लोगों में से है जिनको कुछ भी गलत लगता है तो वहीं पर उसका मुंह तोड़ जवाब दे देते हैं | आयशा खान जिन्हें मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड के नाम से जाना जाता है वाह बिग बॉस 17 की एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी है|आयशा खान जब से मैं हूं तब से ऐसा और अंकिता में अच्छा देखने को मिला मगर हाल ही में आयशा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे अंकिता को बोलती बंद करनी पड़ी | इतना ही नहीं अंकिता की बात सुनकर आयशा खान ने मांगी माफ़ी |
Bigg Boss 17: कौन है अंकिता लोखंडे ?
अंकिता लोखंडे एक जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री हैं | जिन्हे इन दिनों Bigg Boss 17 में देखा जा रहा है |अंकिता लोखंडे ने अपना कैरियर 2009 में एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरू किया था जिसमें वह अर्चना का किरदार निभा रही थी| जिसे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली| क्या सीरियल में अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी |अंकिता ने कई सारी फिल्मों में अभिनय किया है | फिल्हाल अंकिता कलर्स पर प्रसारित बिग बॉस 17 में प्रतियोगी के रूप में नज़र आ रही हैं| बिग बॉस 17 में अंकिता अपने पति बिक्की जैन के साथ आई हैं जहां प्रति दर्शक उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं अंकिता का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन से 19 दिसंबर 2021 को शादी की थी | अंकिता लोखंडे ने 2019 मनकर्णिका : The queen of Jhansi.से बॉलीवुड देबू किया था | अंकिता ने बागी 3 में श्रद्धा कपूर की बड़ी बहन का किरदार निभाया था |2023 में अंकिता डी लास्ट कॉपी और लगातार स्वतंत्र सरवर कर मूवी में दिखाई दी थी | अंकिता लोखंडे की कुल नेट वर्थ 35 करोड़ है |
कौन है विक्की जैन ?
विक्की जैन Big Boss 17 के प्रतियोगी के रूप में नज़र आ रहे हैं विक्की जैन अंकिता लोखंडे के पति हैं विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने 2021 में शादी की थी विक्की जैन और अंकिता Bigg Boss 17 के प्रतियोगी है| जहां विक्की जैन विक्की भैया के रूप में खूब धूम मचा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक जैन को बिग बॉस 17 का मास्टर माइंड भी कहा जा रहा है विक्की जैन एक बिजनेसमैन है विक्की दें मीडिया से बात करते हुए कहा कि वाह बिग बॉस में आए हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ अंकिता लोखंडे के पति के रूप में ना जाना जाए उन्हें विक्की जैन के रूप में जाना जाना चाहिए | विक्की जैन तीन दिनों की ख़ूबसूरतियों में जो जहां लोगों का कहना था कि जैन ने अंकिता लोखंडे को मारा थप्पड़ लेकिन अंकिता लोखंडे बिकी जैन ने इस बातों की पुष्टि करते हुए कहा की ऐसा कुछ भी नहीं था बिकनी सिर्फ कंबल फेंकना था लेकिन वाह देखने में ऐसा लगा कि वहां मुझे थप्पड़ मारने के लिए उठ रहे हैं |
कौन हैं आयशा खान ?
जो लोग आयशा खान को नहीं जानते वह मुनव्वर फारुके की पूर्व प्रेमिका के रूप में जानते हैं | कलर्स पर प्रसारित शो Bigg Boss 17 में आयशा खान एक वाइल्डकार्ड प्रतियोगी हैं आयशा खान एक मॉडल के साथ-साथ एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं | आयशा खान का असली नाम ऐसा उकबा मलिक है आयशा खान का जन्म 27 सितंबर 1982 में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था आयशा खान इन दिनों काफी सुर्खियों में है क्योंकि उन्हें मुअन्नवर फारूकी (Bigg Boss 17 Contestant) ने धोखा देने का इल्जाम लगाया था जिसके बाद बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी ऐसा ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी | ऐसा कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है |आयशा खान साउथ की मुखयमित्रम् नमक फिल्म नजर आई थी|
कौन है मुनव्वर फारूकी ?
मुनव्वर फारूकी Bigg Boss 17 में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आ रहे हैं मुनव्वर फारुकी मुनव्वर एक गुजराती मुस्लिम परिवार से हैं भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन हैं मुनव्वर 2022 में कंगना रनौत का शो लॉक अप सीजन 1 के विजेता हैं मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं दर्शकों को उनका गेम बहुत अच्छा लग रहा है मनोहर फारूख की ज्यादा सुरखियों में तब आए जब आयशा खान ने उनके ऊपर दो-दो लड़कियों को धोखा देने का आरोप लगाया था और खुद को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बताई थी आयशा खान बिग बॉस 17 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं |
अंकिता ने क्यों की बोलती बंद ?
अंकिता लोखंडे ने किस तारीख से आयशा की बोलती बंद की, ऐसी बातों ही बातों में अपनी सीमा को पार कर गई और अंकिता ने सीधा-सीधा चेतावनी दे डाला | आप लोगों ने देखा होगा कि ऐश्वर्या के जाने के बाद बिग बॉस प्रतियोगी 2 ग्रुप में बट्ट गए है | जिधर एक तरफ नील भट्ट, मुनव्वर फारूकी और बाकी लोग हैं तो दूसरी तरफ विक्की ,ईशा ,मनारा, चिंटू है | इन दोनों ग्रुपों में अंकिता कहीं भी नहीं है |अंकिता डोनॉन ग्रुप से बराबर बात करती हैं और दोनों के साथ चल रही है | जो बिल्कुल सही कर रही है| दअरसल ये मुद्दा तब का है जब गार्डन एरिया में अंकिता और आयशा खान एक साथ बैठे कर कैज़ुअली बातें हो रही थी | आयशा ने अपनी पैर को सामने रखे कॉफी टेबल पर रखा था तो अंकिता ने आयशा के पैर की तारीफ करते हुए बोला – तेरी पैर बहुत सुंदर है | इसका जवाब देते हुए आयशा ने कहा -|आप चाट सकते हैं| अंकिता ने जवाब देते हुए कहा कि- तुम चाट लो, अपनी सीमा मत पार करो| उसे बुरा अंकिता ने उन्हें बहुत सुनाया अंकिता ने ये क्लियर कर दिया है कि किसी भी तरह की बदतमीजी नहीं सही जाएगी| उसके बाद आयशा खान अंकिता को सॉरी बोलती नजर आएंगी और कहा कि ऐसा मैं खुद को भी बोल देती हूं तो अंकिता ने समझा हुए कहा कि उन्हें इस तरह के मजाक पसंद नहीं है |
आयशा खान की इस हरकत से अंकिता लोखंडे के फैंस नाराज़ हैं और उन्हें कहा कि अंकिता लोखंडे इतनी बड़ी अभिनेत्री हैं उनके साथ इस तरह की बदतमीजी आयशा को नहीं करनी चाहिए थी | हलाकी के प्रशंसक अंकिता लोखंडे की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं कि उन्हें बहुत सही तरीके से समझाए और तारिका सिखाए लोगों का कहना है कि जैसी अंकिता घर के बाहर है वैसी ही अंकिता घर के अंदर भी नजर आ रही है वह किसी भी गलत बात का समर्थन नहीं करेगी |
यह भी पढ़ें :
- Sharmila Tagore : कॉफी विद करण मे ये क्या बोल गई माहिर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, तोड़ी चूपी…
- Urfi Javed: मजबूर होकर उर्फी जावेद को बनना पड़ा वेट्रेस बोली इन पैसों से मैं….
- Ranbir Kapoor और उनके परिवार पर केस दर्ज़,धर्म का बनाया मजाक, देखें ये Viral Video…
- Salman Khan 58 Birthday Celebration : भाई जान ने इस साल काटा अपने सबसे प्यारे व्यक्ति संग केक
- Tejas OTT Release: कगना की फिल्म तेजस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही रिलीज ,नोट कर ले तारीख