Dunki vs Salaar box office collection: दोस्तो फिल्हाल इंडिया में नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया तक सारे सिनेमा हॉल हाउसफुल नजर आ रहे हैं | जहां एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है, तो वहां सालार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रखा है| लेकिन दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता हो रखा होगा कि 21 दिसंबर को किंग खान की फिल्म डंकी रिलीज हुई , जिसे आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं| वहीं दूसरी तरफ प्रभास की फिल्म सालार को लेकर पहले से बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा था| जिसके सिनेमा घर में 3 दिन पूरे कर लिए है |
डंकी फिल्म की क्या है कहानी (Dunki vs Salaar box office collection)?
Dunki vs Salaar box office collection: गधा 2023 की हिंदी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित वी निर्देशित है राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर हैं जिनकी कोई फिल्म कभी फ्लॉप नहीं हुई है जैसी कि पीके संजू आदि डंकी की कहानी पंजाब के लालटू में रहने वाले तीन दोस्त मनु तापसी पन्नू बग्गू विक्रम गुरुवर और बल्ली अनिल ग्रोवर की है | याह लोग आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं और उन्हें परेशानी का हल इंग्लैंड के किसी कंपनी में नौकरी करके मिल जाएगा ऐसा लगता है | वहां पहुंचने के लिए यह लोग रोजाना कुछ नए, कानूनी तारीख ढूंढते रहते हैं लेकिन उनकी गरीबी और काम शिक्षा की वजह से उन्हें वीजा नहीं मिल पाता है | एफआईआर उनकी जिंदगी में हार्डी शाहरुख खान की एंट्री होती है और वह भी उनके सपनों को पूरा करने में शामिल हो जाता है | वाह डंकी के अवैध वी जोखिम से भरे रास्ते के जारी उन्हें उनके सपनों की मंजिल इंग्लैंड पहुंचा देता है लेकिन वह मंजिल नहीं है, इस बात का एहसास उन्हें बहुत देर से होता है बात का एहसास उन्हें बहुत देर से होता है क्या कभी वह अपने घर लौट पाएंगे यहीं आगे की कहानी है |
सालार फिल्म की कहानी (Salaar box office collection)
Salaar box office collection: प्रभास स्टार सलाह पार्ट 1 प्रशांत नील द्वार निर्देशित है | फिल्म की कहानी कल्पनाशील शहर खान साल के बैक ड्रॉप पर है खानसर हिंसा से भरा शहर है | खानसर में देव प्रभास और वर्धा पृथ्वीराज घनिष्ठ मित्र है| जब दोनो की दोस्ती इतनी गरीब हो तो वर्धा मुसीबत में होगा तो देवा किसी भी तरह से उसकी मदद करने के लिए नहीं झुकेगा हालांकी आगे कुछ ऐसी परिस्थितयां बनती हैं कि वर्धा देवा को खंजर छोड़ कर जाने को कहता है लेकिन देवा वर्धा से वादा करके जाता है कि जब भी उसकी जरूरत पड़ेगी वह टूरंट लौट कर आएगी खानसर से दूर रहने पर देव हिंसा से भी दूर हो जाता है इधर वर्धा के पिता राज मन्नार जगपति बाबू अपने बेटे को खानसर का उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी करते हैं लेकिन सभी लोग इस फैसले का विरोध करते हैं और वर्धा को मारने की कोशिश करते हैं इसलिए 25 साल बाद वर्धा ने देवा को याद किया और मदद मांगी इसके खराब खूनी खेल शुरू हो गया कहानी का सिरा दूसरे भाग के लिए छोड़ा गया है
डंकी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहरुख खान की इस साल 2023 में ये तीसरी फिल्म है इसके पहले जवान पठान 1000 करोड़ की ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रख चुकी है| बहुत सारे बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं |बहुत लोग कह रहे थे कि सलाह के सामने दंग की बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेगी लेकिन दोस्तों मैं आपको बताऊंगा उत्तर भारत में हिंदी फिल्म डंकी ने जिस तरह से परफॉर्म किया है वाह वकै काबिले तारीफ है| डंकी ने बॉक्स ऑफिस पहले दिन पहले दिन लगभाग 24 करोड़ रुपए कमाएं वहिन अगर शुद्ध दुनिया मैं देखा जाये तो 58 करोड़ पहले दिन की कमाई थी | वहीं दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 24 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की है तीसरे दिन यानी शनिवार को 25 करोड़ रुपए कमाये | और शनिवार तक भारत से पूरी कमाई 75 करोड़ 95 लाख था| संडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में वृद्धि देखी गई और इस दिन डंकी ने 32 करोड़ रुपए कमाए जिसे इंडिया में पूरी कमाई 128 करोड़ की हुई |
सालार फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सालार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Salaar box office collection) पर कमाई ही नहीं कि बाल्की इतिहास बनाया है| सालार फिल्म ने वह कर दिखाया जो आपने इसे पहले आरआर वी बाहुबली केजीएफ 2 को करते देखा है| सालार भी अब उन्ही फिल्मों में शामिल हो चुका है| प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार का बजट 425 करोड़ का है जो डोनॉन पार्टन का है,जिसका पहला पाठ हम देख चुके हैं दूसरा जल्दी ही आने वाला है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात कर रहे हैं तो सलाह फिल्म अपने पहले दिन जहां शुद्ध भारत में छानबे करोड़ तो वहीं शुद्ध दुनिया में देखा जाए तो 178 करोड़ 70 लाख की कमाई की है| वहां दूसरे दिन सालार ने 56 करोड़ 35 लाख की कमाई की दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलकर 192 करोड़ इंडिया में हुआ.| तीसरे दिन इंडिया में सालार ने 62 करोड़ की कमाई की चौथे दिन सलाद में थोड़ा सा गिरावत नजर आया लेकिन फिर भी उम्मीद है कि 40 करोड़ तो कमाई लेगी| चार दिनों का इंडिया का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 254 करोड़ रुपये का हुआ| सालार फिल्म ने शुद्ध दुनिया में चार दिनों में 490 करोड़ रुपये कमाए हैं| सालार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है | और आगे भी उम्मीद है कि यह बड़ा कलेक्शन करने में सफल होगी
ये भी देखें:
- Ronit Roy : रोनित रॉय ने 20 साल बाद फिर से रचाई शादी, पत्नी संग किया लीपलाक…
- Bigg Boss 17: आयशा खान की बदतमीजी पर अंकिता लोखंडे ने कर दी बोलती बंद…
- Sharmila Tagore : कॉफी विद करण मे ये क्या बोल गई माहिर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, तोड़ी चूपी…
- Urfi Javed: मजबूर होकर उर्फी जावेद को बनना पड़ा वेट्रेस बोली इन पैसों से मैं….
- Ranbir Kapoor और उनके परिवार पर केस दर्ज़,धर्म का बनाया मजाक, देखें ये Viral Video…