Samsung Galaxy S24 Ultra: अपने जबर्दस्त AI फीचर्स के साथ बाजार मे तबाही मचाने को तैयार

सैमसंग ने S24 की सीरीज में तीन फोन लॉन्च करने की तैयारी में है | Samsung Galaxy S24 Ultra, सैमसंग गैलेक्सी S24+, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा | इस पोस्ट में हम सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के बारे में बात कर रहे हैं| सैमसंग एक साउथ कोरिया की कंपनी है | भारत में सैमसंग के C.E.O. संजीव कुमार है | सैमसंग 17 जनवरी 2024 को सैमसंग की S24 सीरीज लॉन्च होने वाली है| सैमसंग मोबाइल सेक्टर के टॉप ब्रांड में से एक है | सैमसंग S24 सीरीज में बहुत ही गजब की AI फीचर्स आने वाले हैं | Samsung Galaxy S24 सीरीज की कीमत अभी कन्फर्म नहीं है|

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा एकादाम सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की तरह ही है | इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा सैमसंग एस23 अल्ट्रा कर्व्ड डिस्प्ले में था लेकिन S24 अल्ट्रा का डिस्प्ले फ्लैट है | सैमसंग S23 की साइड बॉडी एल्मुनियाम की है वही S24 अल्ट्रा की साइड बॉडी टाइटेनियम में देखने को मिलेगी | टाइटेनियम बॉडी ज्यादातार iPhone 15 Pro में होती है | Samsung Galaxy S24 Ultra सैमसंग के सबसे शक्तिशाली फोन में से एक होने वाला है| इस फोन में गजब की एआई फीचर्स आने वाले हैं एस 24 अल्ट्रा में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग आने वाली है |ये टेक्नोलॉजी थोड़ी अलग है उन्हें इस फोन में स्टेटक्ट बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया है |

CategorySpecificationRumored/Leaked Specs
DisplaySize6.8 inches
Resolution3088 x 1440 pixels
Refresh rate144Hz
ProcessorChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM12GB or 16GB
StorageCapacity256GB, 512GB, 1TB, or 2TB
Rear CameraMain sensor200MP
Ultra-wide sensor12MP
Telephoto sensor 110MP (3x optical zoom) or 50MP (5x optical zoom)
Telephoto sensor 210MP (10x optical zoom)
Front CameraResolution12MP
BatteryCapacity5000mAh
Operating SystemVersionAndroid 13 with One UI 5.1

Other rumoured specs:

  • S Pen support
  • In-display fingerprint sensor
  • Face unlock
  • Water resistance
  • Wireless charging

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा का डिस्प्ले 6.8 इंच QHD+है | इस फोन का वेरिएबल रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है | S24 अल्ट्रा की pic ब्राइटनेस 600 निट्स है | इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है | इस फोन का एमोलेड 2x डिस्प्ले है |

S24 Ultra Front and Rare Camera

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा माई 200MP प्राइमरी कैमरा है ,12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ, 10MP टेलीफोटो और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और एक नया 50MP का टेली फोटो सेंसर भी मिलेगा | S24 अल्ट्रा का फ्रंट कैम 12MP के साथ मिलेगा | S24 अल्ट्रा की की कैमरा क्वालिटी बहुत है अच्छी है| S24 Ultra से ली गई पिक्चर DSLR के पिक्चर को टक्कर देगी |

Samsung Galaxy S24 Ultra battery

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन की बैटरी की क्षमता 5000mAH है | फोन की बैटरी टाइप ली-आयन है | इसकी बैटरी नॉन रिमूवल है| S24 अल्ट्रा वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आएगा | हाँ फ़ोन 30 मिनट में 65 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा इसकी चार्जिंग स्पीड तेज़ है | इसका यूएसबी सी टाइप का मिलेगा |

Samsung Galaxy s24 Ultra storage

एस 24 अल्ट्रा का रैम 12जीबी है | इसका इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है, इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी नहीं है | इसमें यूएसबी ओटीजी सुविधाएं उपलब्ध हैं| S24 Ultra का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 है| 24 मई को स्नैपड्रैगन 8 जेम 3 प्रोसेसर का इस्तेमल हुआ है|ये एक वॉटर प्रूफ फ़ोन है |

Samsung GalaxyS24 Network and Connectivity

S24 अल्ट्रा डुअल सिम हैंडसेट है जिसमें नैनो साइट की सिम लगेगी S24 अल्ट्रा इंडिया में 5G लॉन्च है याह 4G 3G 2G को भी सपोर्ट करेगा|

Samsung Galaxy s24 Ultra Competitor

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा का बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी, या आई फोन 15 प्रो और वनप्लस 12 से मुकाबला होगा |

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में गजब की यही विशेषताएं आने वाले हैं जिनकी मदद से कैमरा एक बार में फ्रेम कैप्चर कर लेगा और हमें ऑब्जेक्ट को एकदम क्लियर दिखायेगा |

1- Live Translater – यह कैसा फीचर है जिसे आप किसी से बात कर रहे हैं उसकी रिकॉर्डिंग करके इसे टुरेंट लाइव ट्रांसलेट करके आपको दे देगा जैसे कि आप किसी से हिंदी में बात कर रहे हैं और सामने वाला आपसे जे जापानी में बात कर रहा है तो यह लाइव ट्रांसलेटर आपको हिंदी से जापानी में जापानी से हिंदी में ट्रांसलेट करके दे देगा |

2- Generative Ai Walpaper – क्या बेहतर फीचर से आप अब किसी अच्छे वॉलपेपर के लिए गूगल सर्च कर सकते हैं या कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा इसलिए आपको जैसा वॉलपेपर चाहिए, जिस कलर में चाहिए, जिस डिजाइन में चाहिए आप जेनरेटिव एआई से आप वॉलपेपर निकाल सकते हैं |

3- Camera – Isocell Zoom Anywhere S24 अल्ट्रा फोन में जो कैमरा मिलेगा वाह 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा जिसकी मदद से कैमरा एक बार में फ्रेम को कैप्चर कर सकता है इसका उपयोग आप किसी से भी फ़ोटो का स्थान आराम से बदला जा सकता है | ऐसे काई फीचर्स Samsung Galaxy s24 Ultra में है

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment