Top 5 Films of Prabhash : प्रभास का पूरा नाम वेंकटेश प्रसाद प्रभास है|सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टॉलीवुड उद्योग में सबसे सफल अभिनय में से एक है | 43 वर्ष अभिनय जो अब तक 21 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं | प्रभास की साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ईश्वर से देबू किया था | प्रभास बिना किसी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में आए और खुद को टॉप स्टार बना लिया है|प्रभास 2004 में सोभन द्वार निर्देशित रोमांटिक एक्शन फिल्म वर्षम में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध हुए |प्रभास को पूरी दुनिया में अपने अद्भुत अभिनय और गजब की अभिनय शैली के लिये जाना जाता है |
1-वर्षम (Top 5 Films of Prabhash)
वर्ष 2004 में रिलीज हुई थी| यह एक भारतीय तेलुगु भाषा की रोमांटिक एक्शन फिल्म है | यह फिल्म शोभन द्वार निर्देशित है| वर्षाम फिल्म से ही प्रभास अपनी एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध हुए | वर्षम फिल्म को सिल्वर जुबली का भी टैग मिला है| वर्षम फिल्म ने 33 करोड़ की कमाई की थी |वेंकट और शैलजा वारंगल के युवा हैं और एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं और अतरा निज़ाम क्षेत्र का सबसे खुंखार जमीदार है और अतरा को भी शैलजा से प्यार हो जाता है और वहउससे शादी के करना चाहता है शैलजा का पिता रंगा राव एक काली भेड़िया है जो अपनी बेटी की शादी उसको से करने के लिए तैयार हो जाता है | वर्षम फिल्म का ही रीमेक बागी 2 बनाई गई है |
2-मिर्ची ( Top 5 Films of Prabhash )
प्रभास की मिर्ची फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है| मिर्ची फिल्म कोराताला शिव द्वार निर्देशित है| मिर्ची कोराताला की सबसे पहली फिल्म थी और इनकी पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर हो गई थी| मिर्ची 2013 में सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी| फिल्म की कहानी में प्रभास को हीरोइन से प्यार हो जाता है जब उसकी मदद करता है | जिसका बाद अपने अच्छे कम से उसके परिवार का दिल जितने की कोशिश करता है | वह इसे अंजान है वह एक प्रतिद्वंदी परिवार से है | फिल्म में एक्शन भर-भर के है |मिर्ची यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है|जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब अच्छी कमाई की है|
3-बाहुबली- द बिगनिग ( Top 5 Films of Prabhash )
बाहुबली एक भारतीय तेलुगु महाकाव्य एक्शन फिल्म है |बाहुबली फिल्म एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी है|बाहुबली फिल्म में प्रभास राणा भक्ति करो सोनम भाटिया राम्या कृष्णा सत्यराज और नसर कपल अनुष्का तमन्ना भाटिया ने एक्टिंग की है| फिल्म की कहानी डिविलियर्स युवा शिवदू पर आधारित है जो अपनी प्रेमिका अवंतिका को महामती की पूर्वा रानी देवसेना को बचाने में मदद करता है जो अब राजा भल्लाल देव के अधीन एक कैदी हैं | बाहुबली फिल्म 180 करोड़ की बजट में बनी थी |बाहुबली फिल्म तेलुगु की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है | बाहुबली दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है| वर्तमान के समय में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 12वें नंबर की फिल्म है|
4-बाहुबली -The Conclusion
बाहुबली द कन्क्लूजन बाहुबली डी बिगिनिंग का ही एक कडी है | इसका निर्देशन भी एसएस राजमौली के द्वार ही हुए हैं| बाहुबली डी कंक्लूजन भारत की अब तक सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है| बाहुबली द कन्क्लूजन अब तक भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है|बाहुबली निष्कर्ष तेलुगु में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है|और तो और यहां पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है|क्या फिल्म की कहानी यह है कि महेंद्र बाहुबली को पता चलता है कि उसके पिता की हत्या की चाल भल्लाल देव ने रचा था तो वह उसे हराना तथा अपने बंदी मां को छुड़ाने के लिए एक सेना खड़ी करता है | बाहुबली डी कंक्लूजन भारत की ऐसी फिल्म है जो सिर्फ 10 दिनों में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की है और भारत की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है
5-राधेश्याम ( Top 5 Films of Prabhash )
‘राधेश्याम’ भी प्रभास की ब्लॉकबस्टर (Top 5 Films of Prabhash) फिल्म में से एक है | ‘राधेश्याम’ 2022 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है |’राधेश्याम’ फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया|इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े ने अभिनय किया है या यह भी एक जबरदस्त फिल्म थी| राधेश्याम पिक्चर बाहुबली की तरह हिट तो नहीं हुई लेकिन एक जबरदस्त कहानी के साथ अच्छा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया| फिल्म की कहानी है 1970 के दशक यूरोप में मशहूर युवक ज्योतिष विक्रमादित्य की प्यार की कहानी है |विक्रमादित्य को प्यार होता है जब वह डॉक्टर प्रेरणा यानी की पूजा हेकड़ से मिलता है हलाकि पिक्चर में विक्रमादित्य के द्वार देखी गई नियति से खतरा है |
यह भी देखें :
- Lakshadweep Travel Guide: लक्षद्वीप घूमने का खर्च, कहाँ-कहाँ घूमें और वहाँ का मौसम जानिए सारे सवाल के जवाब
- Maldives Vs Lakshadweep: लक्षद्वीप पर ये क्या बोल गए ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, हो रही तारीफ़ें…
- Yah kya kah Gaye Akshay Kumar : क्या सोच कर मैंने शादी की थी और क्या निकली,
- 10 Most Watched Films On Netflix: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई ये हिन्दी फिल्में
- Ayalaan Trailer: 2024 शुरू होते हीं अपने वर्ल्डक्लास VFX का जलवा दिखाने आ गया Ayalaan फिल्म का ट्रेलर